BIHAR RESULTS

BIHARRESULTS.COM

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 बिना परीक्षा सीधे चयन का मौका

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025: अगर आप रेलवे में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और शानदार नौकरी पाना चाहते हैं तो आप सब की तलाश समाप्त होती है क्योंकि भारतीय रेलवे ने विभिन्न पदों पर 374 वैकेंसी जारी की गई है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए 374 पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं और उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं कि आप कैसे इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Notification 

 अगर आप 10वीं पास है और शानदार नौकरी की तलाश कर रहे हैं या रेलवे में अपना शानदार करियर साकार करने की सोच रहे हैं तो दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है कि ऑनलाइन आवेदन करके बनारस लोकोमोटिव वर्क्स के 374 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करके एक बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और उम्मीदवार 5 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Overview

Railway Blw Apprentice Recruitment जानकारी
संगठनBLW, भारतीय रेलवे
पदों की संख्या374 पद
पोस्ट नामअपरेंटिस
योग्यता10वीं + ITI
उम्र सीमा15 से 24 वर्ष
आवेदन शुल्क₹100 (UR/OBC/EWS) SC/ST/PH/महिला – फ्री
चयन प्रक्रियामेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल
लास्ट डेट5 अगस्त 2025
वेबसाइटblw.indianrailways.gov.in

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Application Fee 

अगर आप रेलवे में कैरियर बनाना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते तो आपको निम्नलिखित आवेदन  शुल्क का भुगतान करना होगा.

केटेगरीफीसभुगतान कैसे करें
General / OBC / EWS₹100ऑनलाइन (नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड)
SC,STकोई फीस नहींऑनलाइन
सभी महिलाएंकोई फीस नहींऑनलाइन

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Age Limit 

भारतीय रेलवे ने Blw Apprentice के लिए निम्नलिखित आयु सीमा निश्चित की है.

  • Blw Apprentice  के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • Non ITI के लिए 22 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए
  • ITI  के लिए 24 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए
  •  उम्मीदवारों को सरकार के आयु आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छुट मिल सकती है

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Documents

  •  आधार कार्ड
  •  पैन कार्ड
  •  मोबाइल नंबर
  •  हस्ताक्षर
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  जाति प्रमाण पत्र
  •  10वीं  और 12वीं की मार्कशीट
  •  मोबाइल नंबर
  •  ईमेल आईडी

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Eligibility

  •  उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए
  •  उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  •  उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए
  •  उम्मीदवार के पास ITI का डिप्लोमा होना चाहिए

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

  •  उम्मीदवार का  चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा
  •  उम्मीदवारों के दस्तावेज वेरीफाई किए जाएंगे
  •  कैंडिडेट का मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा

Railway Blw Apprentice Recruitment 2025  कैसे करें आवेदन  स्टेप बाई स्टेप गाइड ? 

  •  उम्मीदवार  Railway Blw Apprentice की ऑफिशल वेबसाइट पर जाये 
  •  होम पेज पर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे 
  •  रजिस्टर फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें
  •  कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
  •  Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें
  •  एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करें
  •  डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें
  •  नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  •  एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल ले

kranti

My name is Kranti and I am a digital blogger based in Delhi. For the last three years I am dedicated to providing accurate and reliable information on education, government schemes and employment opportunities. Currently, I am working as a writer at 'Bihar Results'

View all posts

Leave a Comment