10 Free Ways for Students to Earn Money from Internet: आज के समय में स्टूडेंट्स के पास कई सारे तरीके है परंतु 90% छात्रों को इसके बारे में पता नही है। Passion, Skill और Stable इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से छात्र दूर बैठकर इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
10 Free Ways for Students to Earn Money from Internet
जिस तरह दुनिया डिजिटलाइजेशन होती जा रही है उतना ही आसान हो रहा है, इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना। यहां दिए गए 10 ऐसे तरीके है जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं:-
Online Tutoring Jobs for Students
Online Tutoring क्या है? अपने बेडरूम में आराम से पढ़ाना, आने वाले जेनरेशन के बच्चो के शिक्षित होने में मदद करना और अच्छी इनकम जेनरेट करना, इसे ही ऑनलाइन ट्यूटरिंग कहते हैं।Online ट्यूटर्स के इनकम उनके द्वारा चुने गए प्लेटफार्म पर निर्भर करती है, जबकि कोई कोई पर क्वेश्चन को सॉल्व करने पर भी पे करते है और कोई प्रत्येक घंटे के अनुसार पेमेंट करते हैं। ऑनलाइन ट्यूटरिंग के फेस शुरुआत में 200 रुपए होते है, लेकिन जैसे जैसे अनुभव होंगे तो 500 रुपए तक कमा सकते हैं।
इंडिया के लिए Online Tutoring Platform निम्नलिखित है:-
- TutorBin
- Chegg
- TutorDesk
- Upgrad
- Toppr
- Vedantu
- Tutor India
- eAgeTutor
Content Creation Jobs For Students
Content Creation क्या है? कंटेंट क्रिएटर वह लोग होते है जो लिखित, विजुअल या ऑडियो फॉर्मेट में कंटेंट बनाता हैं। राइटर, आर्टिस्ट, वीडियोग्राफर, और जर्नलिस्ट ये सभी कंटेंट क्रिएटर हैं।
Content Creator बनने के लिए मुख्य बाते निम्नलिखित है:-
- अपने Niche को चुने
- अपने ऑडियंस को जाने
- कंटेंट स्ट्रेटजी डेवलप करें
- अपनी वेबसाइट बनाए
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट को सेटअप करें
- ई-न्यूज़लेटर सॉफ़्टवेयर के लिए साइन अप करें
- अपने ऑडियंस को बढ़ाएं
- अब कमाई करें
- पेशेंस का अभ्यास करे, हमेशा सीखते रहें और मदद लें
Online Survey करके पैसे कमाएं
Online Survey क्या है और इससे कैसे पैसे कमाएं? ये मार्केट रिसर्च कंपनी सर्वे पार्टिसिपेंट को उनके समय एयर प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में जेनुइन ओपिनियन के बदले में सर्वे में भाग लेने के लिए सराहना के तौर पर कुछ रिवार्ड्स देती हैं। इससे सर्वे कर रहे यूजर्स को तुरंत कमाने का मौका मिलता हैं, जबकि बदले में कंपनी को अपने प्रोडक्ट के बारे में जेनुइन ओपिनियन सुनने को मिलती हैं। अगर आपको तुरंत पैसे कमाने है तो Online Survey में भाग के सकते हैं।
भारत में Online Survey करके पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित 7 वेबसाइट है:-
- Toluna
- MyLead
- Valued Opinions
- IPannelOnline
- SwagBucks
- LifePoints
- YouGov
- Telly Pulse
Social Media Management Jobs for Students
Social Media Manager कंपनी की मार्केटिंग और ब्रांडिंग प्लान को इस तरह से इंप्लीमेंट करते है की ब्रांड या कंपनी को रेवेन्यू और ग्राहक के मामले में मैक्सिमम लाभ मिलें। सोशल मीडिया मैनेजर के यह ड्यूटी है की वह पहली बार आने वाले ग्राहक को पोटेंशियल ग्राहक में तब्दील करें।
Social Media के प्रकार निम्नलिखित में दिए हैं:-
- कम्युनिटी मैनेजर
- कंटेंट मार्केटर
- क्रिएटिव डिजाइन
- मार्केटिंग स्पेशलिंस्ट
- सोशल मीडिया कंसल्टेंट
- अकाउंट मैनेजर
Data Entry Jobs for Students
Data Entry क्या है? डाटा एंट्री में नॉन इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म या ऑफलाइन डेटाबेस से कंप्यूटर में मैनुअली जानकारी को भरने और उसे ऑनलाइन डेटाबेस पर अपलोड करने की प्रोसेस शामिल हैं। यह डाटा हेडिंग और कैटेगरी में मुताबिक अलग अलग कॉलम में विभाजित करना होता है। डाटा एंट्री जॉब करके कम से कम 25,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
5 Apps Data Entry जॉब करने के लिए निम्नलिखित में है:-
- MegaTyper
- Fiverr
- Freelancer
- Upwork
Beta Testing Jobs for Students
Beta Testing क्या है? Beta Testing एक प्रकार के यूजर्स एक्सेप्टेंस टेस्टिंग है जो जो किसी भी प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर को ऑफिशियल रूप से लॉन्च होने से पहले उसमे किसी भी इश्यू को पता लगाने के लिए Beta Testing किया जाता हैं।
5 कंपनी Beta Testing Jobs प्रोवाइड कर रही है को निम्नलिखित है:-
- Tester Work
- Beta Family
- Test IO
- BETABOUND
- Totem Arts
Freelance or Fiverr
Fiverr या Freelance पर राइटिंग, डिज़ाइन या वीडियो एडिटिंग जैसे अपने स्किल को पेश करें। यह पोर्टफोलियो बनाने के लिए और पैसा कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है।
Fiverr या Freelancer पर इस तरह के जॉब है:-
- प्रोग्रामिंग और टेक
- ग्राफिक्स और डिजाइनिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- राइटिंग और ट्रांसलेशन
- वीडियो और एनीमेशन
- म्यूजिक और ऑडियो
- बिजनेस
- कंसल्टिंग
Translation Services
जैसे जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां दुनिया भर में अपना कारोबार बढ़ा रही है इसलिए इन दिनों फ्रीलांस ऑनलाइन ट्रांसलेटर के मांग बढ़ रही है। अतः जो व्यक्ति एक से अधिक भाषा जानते है वो मल्टीनेशनल कंपनी के लिए जॉब कर सकते हैं।
निम्नलिखित में Top 10 Freenlancer प्लेटफार्म साइट हैं:-
- Fiverr
- PeoplePerHour
- LionBridge
- Tomedes
- Acclaro
- Translate.com
- Unbabel
- OneHourTranslation.com
- Rev
- TextMaster
Online Gaming Tournament
अगर आप गेमिंग में अच्छे हैं, तो ऐसे टूर्नामेंट में भाग लेने पर विचार करें जो पुरस्कार प्रदान करते हैं, लेकिन आप पढ़ाई से नजर अंदाज नहीं करे। निम्नलिखित में Top 10 Gaming Website दिए गए है:-
- Battlefy.com
- Toornament.com
- Challengermode.com
- Epulze.com
- Faceit.com
- Esportal.com
- Repeat.gg
- Checkmategaming.com
- Start.gg
- Planet9.gg
Youtube Channel for Students
एक यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी इंट्रेस्ट या पैशन को लोगों के साथ शेयर करें। एक बार जब आप ऑडियंस बना लेते हैं, तो आप विज्ञापनों, स्पॉन्सर्ड और एफिलिएट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👇
- Manipur Pre-Primary Teacher Recruitment 2024, Eligibility, Apply, Fee
- Magadh University Part 3 Result 2023
- NVS Vacancy 2024 Notification Out –1377 Posts
- SSC CGL Recruitment 2024: Apply Online करे 17,727 पदों पर होंगी भर्तियां