Indian Post Office GDS Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 30000+ रिक्त पदों के निकली भर्तियां

Indian Post Office GDS Recruitment 2024: 10वीं पास स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी डाक विभाग ने 30000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी 29,380 रुपए तक मिल सकती हैं

नौकरी के तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल रवि पहवा के ओर से पोस्टमास्टर्स जनरल और जनरल मैनेजर के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 10 वीं पास विधार्थी भी इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं विधार्थियों के लिए अच्छी बात ये है की इस में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नही लिए जाते हैं। Details Notification PDF को 15 जुलाई 2024 से https://indiapostgdsonline.gov.in पर इश्यू किए जाएंगे।

India Post Office GDS Notification 2024 Hindi

  • भारत सरकार के द्वारा Indian Post Office GDS के नोटिफिकेशन को लेकर खुलासा किया है की इसे 15 जुलाई 2024 को सभी विधार्थियों के लिए India Post के ऑफिशियल साइट पर इश्यू की जाएगी।
  • आशा है को 2024 और 2025 के लिए Gramin Dak Sevaks (GDS), Branch PostMaster (BPM) और Assistant Branch PostMaster (ABPM) डाक सेवक के लिए 30000 से ज्यादा रिक्तियां भरी जायेगी।

Post Office GDS Eligibility Criteria 

Indian Post Office में आवेदन करने के Eligibility निम्नलिखित है;- 

  • Education Qualification- भारत सरकार, राज्य सरकार या यूनियन टेरिटरी से मान्यता प्राप्त Mathematics और English सब्जेक्ट में 10वीं कक्षा पास होने चाहिए।
  • नौकरी के तैयारी कर रहे विधार्थियों की आयु सीमा कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए।
  • Indian Post GDS Recruitment 2024 के लिए SC/ST कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 वर्ष की छूट प्रोवाइड की गई हैं।
CategoriesAge Relaxation
Scheduled Caste/Scheduled Tribe (SC/ST)5 years
Other Backward Classes (OBC)3 years
Economically Weaker Sections (EWS)No Relaxation
Persons with Disabilities (PwD)10 years
Persons with Disabilities (PwD) + OBC13 years
Persons with Disabilities (PwD) + SC/ST15 years

GDS Recruitment 2024 Application Fees

सिलेक्टेड डिवीजन में विज्ञापित सभी पदों के लिए आवेदकों को 100 रुपए फीस देने होंगे। निम्नलिखित आवेदकों के लिए फीस नहीं देने होंगे;- 

  1. SC/ST
  2. PWD 
  3. Female Candidates
  4. Transwomen Applicants 

How to Apply Indian Post Office GDS Recruitment 2024 Hindi Me 

Candidates को India Post Office Recruitment 2024 के लिए तीन स्टेप्स में आवेदन करने होंगे जो की निम्नलिखित है;- 

  • कैंडिडेट्स Indian Post Office के ऑफिशियल वेबसाइट (indiapostgdsonline.gov.in)  पर जाएं
  • आवेदकों को पहले GDS Online Engagement Portal पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • आवेदकों के पास खुद का ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे वो पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बना सकें।
  • स्टूडेंट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराना होगा।
  • जिन आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है वो सीधे Indian Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थियों को रजिस्टर नंबर और मोबाइल नंबर की पुष्टि करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में एक्सरसाइज प्रीफ्रेसेंस को चुनना होगा।
  • आवेदक के वो सारे डॉक्यूमेंट्स के साथ सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Post Office GDS Salary per Month 

Indian Post Office में Gramin Dak Sevak के पदों पर सेलेक्ट होने के बाद अच्छी खासी सैलरी मिलती है जो टाइम रिलेटेड कंटीन्यूटी एलाउंस (TRCA) के रूप मिलता है। इसमें महंगाई भत्ता शामिल है GDS  या सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के लिए 10,000 रुपए से लेकर 24,470 रुपए तक हैं और शाखा पोस्ट मास्टर के लिए 12,000 रुपए से लेकर 29,380 रुपए के बीच मिलती हैं।

इसे भी देखें

FAQs

इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए कितने पदों पर भर्ती निकली है?

30000 से ज्यादा रिक्त पदों के लिए भर्ती निकली है Indian Post Office

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

15 जुलाई 2024

इंडिया पोस्ट ऑफिस में आवेदन करने का शुल्क क्या है?

100 रुपए फीस है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top