SSC CGL Recruitment 2024: Apply Online करे 17,727 पदों पर होंगी भर्तियां

SSC CGL Recruitment 2024: 24 जून 2024 से SSC (Staff Selection Commission) CGL के आवेदन शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट इसने ऑफिशियल साइट ssc.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL के ग्रुप B और ग्रुप C के लिए टोटल 17,727 रिक्त पदों के भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दी हैं। इच्छुक और एलिजिबल कंडीडेट कंबाइन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 के लिए 24 जून 2024 से 24 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, बसरते इसके आवेदन शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि 25 जुलाई तक है।

जाने SSC CGL Exam Date के बारे में

सबसे पहले बात करे इस SSC CGL एग्जाम की तो यह परीक्षा 2 स्तर में आयोजित होगी। टियर 1 परीक्षा 2024 के सितंबर से अक्टूबर में होगी और टियर 2 परीक्षा 2 दिसंबर से होगी। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत के अलग अलग मंत्रालयों, संगठन, विभागी इत्यादि में नियक्त किया जायेगा।

SSC CGL 2024 Syllabus 

SSC CGL Exam के सिलेबस की बात करे तो टियर 1 में चार सिलेबस है जो इस प्रकार है:- 

  • जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग – 50 नंबर
  • जनरल अवेयरनेस – 50 नंबर
  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – 50 नंबर
  • इंग्लिश कंप्रीहेंसिव – 50 नंबर

टियर 2 सिलेबस:- 

  • मैथमेटिकल एबिलिटीज
  • रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस
  • इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंसिव
  • जनरल अवेयरनेस 

SSC CGL 2024 Age Limit

2024 में SSC CGL के एग्जाम देने वाले कैंडिडेट के Age Limit की बात करे तो अधिकतम उम्र 32 साल और न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए।  पास हुए कैंडिडेट के oaf उनके मेरिट में आधार पर दिए जायेंगे, जो कैंडिडेट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है वो भी इसे अप्लाई कर सकते हैं।

SSC CGL 2024 के एग्जाम  के लिए शैक्षणिक योगताएं जाने

 2024 के SSC CGL के एग्जाम देने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं की बात करें तो कैंडिडेट किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना चाहिए। उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री और सीए/सीएस/एमबीए/ कोस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/ कॉमर्स में मास्टर/ बिजनेस स्टडी में मास्टर होनी चाहिए। JSO (जूनियर सांख्यिकी अधिकारी) पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री या 12वीं में 60% मैथमेटिक्स में नंबर जरूरी है।

SSC CGL Exam Fees 2024

SSC CGL Exam Fee की बात करे तो आवेदन करने के लिए 100 रूपये Fee देने होंगे। इस कैटेगरी में आने वाले कंडीडेट के Fee नही देने की छूट दी गई है:- 

  • महिला कैंडिडेट
  • अनुसूचित जाति (SC)
  • अनुसूचित जनजाति (ST)
  • बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PWBD)
  • और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिक (ESM)

SSC CGL Recruitment 2024 Apply Online कैसे करें?

SSC CGL Exam 2024 के लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं:- 

  1. सबसे पहले SSC के ऑफिशियल साइट https://ssc.gov.in पर जाएं
  2. इसके बाद नीचे के तरफ आए और क्विक सेक्शन में “Apply” पर क्लिक करें
  3. अब नीचे के तरफ आइए और न्यू यूजर के साइड में “New Registration” पर क्लिक करें
  4. जरूरी जानकारी दर्ज  करे और रजिस्टर करे
  5. अपना रजिस्टर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन करें
  6. एप्लीकेशन फॉर्म भरे
  7. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर के अपलोड करे
  8. एप्लीकेशन Fee को पेमेंट करे
  9. आवेदन पत्र जमा करे
  10. एप्लीकेशन जमा करने के पुष्टि के लिए रसीद प्रिंट करें।
  11. SSC CGL भर्ती से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए PDF Download करे।

इसे भी पढ़ें 👇

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *