Mobile Se Cv Resume Kaise Banaye 

Mobile Se Cv Resume Kaise Banaye :   अगर आप एक एंप्लॉय हैं और अपने लिए एक डीसेंट सा Resume बनाना चाहते हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना सीवी या  रिज्यूम बना सकते हैं  आप जानते ही होंगे कि जॉब के लिए सबसे पहले सीवी रिज्यूम की आवश्यकता होती है रिज्यूम ही आपकी जॉब प्रोफाइल को दर्शाता है आपका रिज्यूम जितना अच्छा होगा आपको जॉब मिलने के चांसेस ज्यादा होंगे .

Online Professional CV Resume Kaise Banaye 

 अक्सर आपका रिज्यूम में प्रोफेशनल और अच्छा न होने की वजह से आपको एक अच्छी जॉब नहीं मिलती तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यह आर्टिकल पढ़ने के बाद अपना Resume ऑनलाइन घर बैठे बना सकते हैं क्योंकि आपकी जॉब मिलने के चांसेस आपका रिज्यूम पर निर्भर करता है आपका रिज्यूम में ही आपकी प्रोफाइल को रिक्रूटर को दर्शाता है .

Online Resume Kaise Banaye

 ऑनलाइन रिज्यूम  स्मार्टफोन से बनाना काफी आसान है अगर आपके पास एक डीसेंट स्मार्टफोन है तो आप रिज्यूम बना सकते हैं रिज्यूम MS WORD  पर बना सकते हैं लेकिन आप और कई सारे एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप आसानी से बनाने के लिए CANVA का इस्तेमाल कर सकते हैं CANVA का इंटरफेस बहुत ही अच्छा और आसान है जिसे हर कोई चला सकता है इसके साथ और भी कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां से आप एक अपना डीसेंट रिज्यूम बना सकते हैं और एक जॉब ले सकते हैं .

सीवी बनाने के लिए क्या चाहिए ?

 Resume एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जब आप अपनी जॉब के लिए तैयारी करते हैं और जॉब इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आपका CV होता है क्योंकि CV में आपकी सभी जानकारी और आपका एक्सपीरियंस  प्रोफाइल होती है एक अच्छा Resumeआपको अच्छी जॉब दिला सकता है तो Resumeबनाने के लिए आपकी व्यक्तिगत जानकारी और अनुभव से संबंधित जानकारी शामिल होती है जैसे

  •  सबसे पहले आपको Resumeबनाने के लिए एक ऑनलाइन सीवी मेकर एप्लीकेशन की जरूरत होगी
  •   personal information यानी आपका नाम , आयु, एड्रेस, मोबाइल नंबर , फोटो , ईमेल आईडी
  •  information about your studies पढ़ाई से संबंधित सभी जानकारी आपको अपने रिज्यूम में शामिल करनी होती है  साथ में आपने अपनी कॉलेज की पढ़ाई किस साल में शुरू करी थी और आपकी पढ़ाई कब पूरी हुई विशेष रूप से सभी जानकारी आपको अपने रिज्यूम में शामिल करनी होती है साथ में किस विश्व विधालय से पढाई की और कहा से पढाई की है 
  • tell about your work  अगर आपने कहीं काम किया है और कोई स्किल सीखी है तो अपनी उसे स्किल और काम के बारे में बता सकते हैं जैसे आपने किसी कंपनी में काम किया हो, कब से कब तक काम किया आप क्या काम करते थे अपने अपने जो काम किया उससे संबंधित आप जानकारी बता सकते हैं
  • interest or hobby  आप अपने काम से संबंधित या आपको फ्री टाइम में क्या करना अच्छा लगता है उसके बारे में बता सकते हैं साथ में आप ध्यान रखें वही चीज बताएं जो आपके काम से संबंधित हो जैसे आप बुक पढ़ते हो राइटिंग ग्राफिक्स  ,ट्रैवलिंग बता सकते हैं

सीवी बनाने के लिए कौन-कौन से एप्लीकेशन है ?

 CV बनाने के लिए आप प्ले स्टोर से निम्नलिखित एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके Resume को काफी बेहतरीन और जबरदस्त बनाएगा जिसकी वजह से आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है .

  • Canva
  • Resume Builder
  • Resume PDF Maker
  • Professional Resume Builde
  • Resume Maker App

Canva Se Resume Kaise Banaye ?

Canva Se Resume Kaise Banaye  : CANVA से रिज्यूम बनाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इस में रिज्यूम बनाना काफी सरल और आसान है इसे मोबाइल फोन से आसानी से हर कोई बन सकता है अपना एक अच्छा रिज्यूम  तैयार कर सकते है इस प्लेटफार्म पर काफी अच्छा रिज्यूम बनाया जा सकता है 

  •  CANVA से रिज्यूम बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप इंस्टॉल करना होगा या आप कैनवा की वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्यूम बना सकते हैं
  •   CANVA में आपको साइन अप करना होगा और इसके बाद आप अपना रिज्यूम बना सकते हैं
  •  सबसे पहले कैनवा में आपको रिज्यूम का ऑप्शन मिल जाएगा अगर नहीं मिलता तो आप सर्च बार में जाकर रिज्यूम सर्च कर सकते हैं
  •  रिज्यूम का ऑप्शन मिलने के बाद आपको बहुत सारे टैंफलेट्स मिलेंगे आप अपनी  स्किल और जॉब के अनुसार उसे टेंप्लेट को  इस्तेमाल कर सकते हैं
  •  टेंप्लेट को चुनने के बाद आप उसमें अपनी सभी जानकारी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं
  •  आप अपनी रिज्यूम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें अपना एक स्मार्ट फोटो लगा सकते हैं और इसके बाद डाउनलोड टैब पर क्लिक करने के बाद आप अपने रिज्यूम डाउनलोड कर सकते हैं और अपने जॉब के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं 

CV Making Tips 

 CV बनाते समय आप अपनी जानकारी सही से भरे और सही साइज का अपना फोटो लगाये क्योंकि आपका रिज्यूम पर आपकी जॉब निर्भर करती हो और आपका रिज्यूम एकदम परफेक्ट और प्रोफेशनल होना चाहिए ताकि रिक्रूटर को आपका CV देखते ही  पसंद आ जाए और CV ही आपकी जॉब प्रोफाइल को दर्शाता तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि इसे ध्यान से बनाएं

  •  आप अपने रिज्यूम में अपना प्रोफेशनल और सही साइज का फोटो डालें ना कि उसमें टेढ़े-मेढ़े कपड़े पहन कर या फिर मुस्कुराते हुए
  •  आपके फोटो में एक हल्की स्माइल होनी चाहिए
  •  आपकी ईमेल आपके ही नाम पर होनी चाहिए
  •  आप जो भी जानकारी अपने रिज्यूम में दे रहे हैं वह एकदम करेक्ट और सच होनी चाहिए
  •  अपने रिज्यूम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कम शब्दों में और सही जानकारी दें 

    निष्कर्ष

  जितना अच्छा आपका रिज्यूम होगा आपको इतनी अच्छी जॉब मिलने के चांसेस ज्यादा होते हैं आप किसी कैफे पर जाकर अपना रिज्यूम बनवाते हैं तो आपका टाइम और पैसे लगा सकते हैं अगर आप अपना रिज्यूम अपने स्मार्टफोन से घर बैठे बनाते हैं तो आपका रिज्यूम काफी अच्छा होगा और आपके अकॉर्डिंग होगा तो और ज्यादा बेहतर आप अपनी जानकारी रिज्यूम में दे सकते हैं और कई सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप रिज्यूम बना सकते हैं लेकिन कैनवा काफी अच्छा और आसान तरीका है रिज्यूम बनाने का .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *